50 लाख की नाव सरयू में समाई! अग्निशमन विभाग की लापरवाही से मचा हड़कंप, गोताखोरों ने निकाला बाहर

अयोध्या: सरयू नदी में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब करीब 50 लाख रुपए की अग्निशमन विभाग की नाव रहस्यमय ढंग से पानी में डूब गई. यह नाव कुंभ मेले के दौरान खरीदी गई थी, जिसे आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए घाट पर तैनात किया गया था. नाव में आग बुझाने के उपकरण और सुरक्षा किट सहित कई महत्त्वपूर्ण संसाधन मौजूद थे.

हैरानी की बात यह रही कि इतनी महंगी और संवेदनशील नाव की सुरक्षा में एक भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को हुई बारिश के कारण नाव में पानी भर गया, जिससे वह भारी उपकरणों के दबाव में डूब गई.

जैसे ही घटना की जानकारी विभाग को मिली, मौके पर हड़कंप मच गया. तत्काल गोताखोरों की टीम और पुलिस ने दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद नाव को सरयू से सकुशल बाहर निकाला गया. एसपी ग्रामीण बलवंत कुमार ने बताया कि बारिश की वजह से नाव में पानी भर गया था. नाव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है और सभी उपकरण सुरक्षित हैं.

हालांकि, यह घटना विभागीय लापरवाही और संपत्ति सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े करती है. इतनी महंगी और जरूरी नाव की निगरानी तक नहीं होना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है.

Advertisements
Advertisement