फ्यूल मे डे कॉल के बाद बेंगलुरु में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों की सांसें थमीं

गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6764 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पायलट को ईंधन की कमी के कारण ‘फ्यूल मे डे’ (Fuel Mayday) का आपातकालीन संदेश भेजना पड़ा। गुरुवार रात यह घटना उस समय हुई जब चेन्नई एयरपोर्ट पर ट्रैफिक अधिक होने के चलते विमान को समय पर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी। विमान को चेन्नई के आसमान में कई चक्कर लगाने पड़े, जिससे फ्यूल की खपत बढ़ गई और आपात स्थिति बन गई।पायलट ने रात 8:11 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) को आपात कॉल भेजा और 8:15 बजे फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। इसके बाद यात्रियों को विमान से उतारा गया, रिफ्रेशमेंट दिया गया और विमान में ईंधन भरा गया। सभी सुरक्षा मानकों को पूरा करने के बाद विमान ने रात 10:24 बजे फिर से उड़ान भरी और चेन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की।

इंडिगो की फ्लाइट्स में बीते कुछ दिनों में लगातार तकनीकी खामियां सामने आ रही हैं। हाल ही में चेन्नई से मदुरै जा रही एक और फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते उड़ान भरने के करीब 30 मिनट बाद वापस लौटना पड़ा। 60 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित वापस लाया गया और उनके लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की गई।इससे पहले 18 जून को भुवनेश्वर से कोलकाता जा रही फ्लाइट 6E 6101 को टेक-ऑफ से पहले बर्ड हिट की वजह से रोकना पड़ा था। वहीं, दिल्ली से रायपुर जा रही 6E 6313 फ्लाइट में लैंडिंग के बाद दरवाज़ा तकनीकी खराबी से नहीं खुल पाया, जिसे जांच के बाद खोला गया।इंडिगो प्रवक्ता ने कहा कि सभी घटनाओं में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रही और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया गया है।

Advertisements
Advertisement