Left Banner
Right Banner

उदयपुर: गोवर्धनविलास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा और चरस के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार

राजस्थान: उदयपुर में पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. इस कार्रवाई में 300 ग्राम गांजा और 30 ग्राम चरस बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और गिर्वा वृत्ताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के पर्यवेक्षण में की गई. डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रतनू, टीडी थानाधिकारी देवेंद्र सिंह और गोवर्धनविलास थाना प्रभारी अर्जुन लाल सालवी की संयुक्त टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में छापेमारी की और गुप्त सूचना के आधार पर दो संदिग्धों को रोका.

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान न्याज मोहम्मद उर्फ न्याजू (निवासी नेला, थाना गोवर्धनविलास) और अनिल सिंह (निवासी विजयसिंह पथिकनगर, थाना सविना) के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान न्याज मोहम्मद के पास से काली थैली में 300 ग्राम गांजा जबकि अनिल सिंह की जेब से 30 ग्राम चरस एक पारदर्शी पन्नी में बरामद हुई. इस संबंध में गोवर्धनविलास थाने में प्रकरण संख्या 209/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की आगे की जांच टीडी थानाधिकारी देवेंद्र सिंह द्वारा की जा रही है.

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, न्याज मोहम्मद एक कुख्यात अपराधी है जिसके खिलाफ एनडीपीएस, चोरी, आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट और हत्या जैसे कुल 15 मामले दर्ज हैं. पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उसकी हिस्ट्रीशीटर फाइल खोलने की प्रक्रिया शुरू कर रही है. साथ ही, आरोपियों द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के जरिए कमाई गई संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी.

अनिल सिंह के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से दो मामले दर्ज हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या दोनों आरोपी किसी संगठित गिरोह का हिस्सा हैं.

Advertisements
Advertisement