उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक युवक की ट्रेन में सीट को लेकर हत्या कर दी गई. दरअसल, युवक दिल्ली से सहारनपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहा था. इस दौरान सीट में बैठने के लेकर कुछ लोगों से उसका झगड़ा हो गया. मामूली विवाद इस कदर बड़ा की आरोपियों ने युवक की जान ले ली. हालांकि मारपीट के दौरान कोई भी बीच बचाव के लिए आगे नहीं आया, सभी मूक दर्शक बने रहे और वीडियो बनाते रहे.
दिल दहला देने वाली घटना बागपत के खेकड़ा इलाके से सामने आई है. जहां एक चलती ट्रेन में सीट के मामूली विवाद ने एक जिंदगी छीन ली. कुछ युवक एक शख्स को बेरहमी से पीटने लगे और आसपास खड़े लोगों में से कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. लोग मोबाइल में पूरी घटना रिकॉर्ड करते रहे और तमाशबीन बनकर देखते रहे. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दिल्ली से लौट रहा था घर
घटना शुक्रवार रात दिल्ली से सहारनपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन से में हुई.जहां सीट को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने खौफनाक रुप ले लिया. मारपीट में बुरी तरह घायल हुआ युवक खेकड़ा कस्बे के मोहल्ला अहिरान का रहने वाला दीपक यादव था, जो रोजाना दिल्ली से अपने घर आता-जाता था. दीपक दिल्ली के भगीरथ पैलेस में एक दुकान पर नौकरी करता था. घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन दिल्ली से चली ही थी, और कुछ यात्रियों ने दीपक से जबरन सीट खाली करने को कहा. विरोध करने पर पहले बहस, फिर धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो गई. ट्रेन के खेकड़ा स्टेशन पहुंचते ही हमलावर मौके से कूदकर फरार हो गए, जबकि गंभीर रूप से घायल दीपक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों को फोन पर मिली सूचना
परिजनों ने कहा कि हमें फोन से जानकारी मिली थी. फोन पर बताया गया कि दीपक को कुछ लोगों ने ट्रेन में बुरी तरह पीटा है. हम दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. परिजनों का आरोप है कि यह हमला पहले से रची गई साजिश का हिस्सा हो सकता है, क्योंकि कुछ दिन पहले दीपक के दोस्तों से भी इसी ट्रेन में झगड़ा हो चुका था. उन्होंने बताया कि करीब दस दिन पहले भी इसी रूट की ट्रेन में मारपीट हुई थी. फिलहाल जीआरपी बड़ौत राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है. कई यात्रियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.