बिहार के दरभंगा में 600 से अधिक भूमिहीन परिवारों का लंबे समय से देखा गया सपना आखिरकार पूरा हुआ। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने लहेरियासराय स्थित प्रेक्षा गृह में आयोजित पर्चा वितरण कार्यक्रम में इन परिवारों को वासभूमि के कागजात सौंपे। यह पहल राज्य सरकार की अभियान बसेरा-2 योजना के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य हर पात्र वासविहीन परिवार को जमीन का मालिकाना हक दिलाना है।कार्यक्रम में नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार और राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता भी शामिल हुए। बड़ी संख्या में ग्रामीण, लाभार्थी परिवार और जनप्रतिनिधि इस मौके पर उपस्थित रहे। पर्चा पाकर परिवारों की खुशी का ठिकाना नहीं था।
मंत्री संजय सरावगी ने अपने संबोधन में कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी सोच का परिणाम है। उनका सपना है कि बिहार में कोई भी पात्र परिवार बिना वासभूमि के न रहे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है, बल्कि गरीबों के सपनों की बुनियाद है।सरावगी ने सोशल मीडिया पर साझा किए अपने संदेश में लिखा, “600 से अधिक भूमिहीन परिवारों का सपना हुआ साकार! एनडीए सरकार का संकल्प है कि हर पात्र नागरिक को वासभूमि की उपलब्धता सुनिश्चित हो।” उन्होंने यह भी बताया कि इस जमीन के दस्तावेज मिलने के बाद लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना और जल-नल योजना जैसी सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठा सकेंगे।नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि यह पहल आर्थिक के साथ-साथ सामाजिक रूप से भी वंचित परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जमीन मिलने से परिवार का आत्मविश्वास बढ़ता है और बच्चों का भविष्य सुरक्षित होता है।
राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने इस योजना को गरीबों को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार देने वाली ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने का प्रयास है।यह पहल न सिर्फ वासविहीन परिवारों को भूमि दिलाने की दिशा में मील का पत्थर है, बल्कि बिहार में सामाजिक और आर्थिक बदलाव की नई शुरुआत भी है।