लखीमपुर खीरी : जनपद के खीरी थाना क्षेत्र के गांव सहजनी में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पीड़ित ने अभी पुलिस कों तहरीर नहीं दी है.
जानकारी के मुताबिक बता दें खीरी थाना क्षेत्र के गांव सहजनी निवासी हरपाल का गांव के बाहर पेड़ से लटकता हुआ शव मिला। ग्रामीणों ने शव परिजनों कों सूचना दी.मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख पुकार मच गयी.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.हरपाल का शव गांव के बाहर खेत में एक पेड़ से लटका हुआ मिला था.
मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर दी गई। सूचना मिलते ही थाना खीरी की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं थाना प्रभारी विवेक कुमार उपाध्याय ने बताया घटना रविवार की सुबह करीब 10:30 बजे मामले की जानकारी हुई है.उन्होंने बताया शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा.युवक ने आत्महत्या क्यों की है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। तहरीर मिलते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.