अयोध्या :धाम के व्यापारियों ने सोमवार को यातायात प्रतिबंधों में राहत की मांग को लेकर बड़ा कदम उठाया। व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से मुलाकात कर तीन सूत्रीय मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा.
प्रतिनिधियों ने रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक माल ढुलाई पर लगे प्रतिबंध को समाप्त करने की पुरजोर मांग की। व्यापारियों ने कहा कि पूर्व में इस विषय पर जिलाधिकारी द्वारा राहत प्रदान करने वाला आदेश भी जारी किया गया था, लेकिन उसका क्रियान्वयन अब बाधित हो गया है.
इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आस्था रथ सेवा को लता चौक से टेढ़ी बाजार तक सीमित न रखते हुए पूरे रामपथ पर संचालित करने की भी मांग रखी गई। वहीं तीसरे प्रमुख बिंदु के अंतर्गत, होटल और होम स्टे में ठहरने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को अयोध्या धाम क्षेत्र में अंदर तक प्रवेश की अनुमति देने की अपील की गई.
विधायक वेद गुप्ता ने आश्वासन दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यापारिक गतिविधियों के बीच संतुलन बनाकर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही जिलाधिकारी व संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक संशोधन पर कार्य करेंगे।ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख व्यापारियों में पंकज गुप्ता, अनिल मौर्य, विनोद पाठक, बृज किशोर गुप, अचल कुमार गुप्ता शामिल रहे. अब देखना ये है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यापारियों की राहत के बीच संतुलन कैसे साधती है प्रशासनिक व्यवस्था.