Left Banner
Right Banner

श्योपुर में खेत बने चोरों का निशाना! मोटर पंप और केबल चोरी से किसान बेहाल

श्योपुर : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही मोटर पंप केबल सहित अन्य उपकरणों पर अब चोरों ने सेंध लगाना शुरू कर दिया है.बदमाश लगातार देर रात में खेतों से मोटर पंप केबल सहित अन्य उपकरणों की चोरी कर रहे है. चोरी की घटना से अब किसानों की नाक में दम करके रख दिया है. किसान लगातार प्रशासन से भी गुहार लगा रहे है.

 

 

इसी को लेकर किसानों ने रविवार को आवदा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी को एक ज्ञापन भी दिया है.और अज्ञात बदमाशों को पकड़ने और चोरी हुआ माल बरामद करने की बात भी किसानों के द्वारा कही गई है.

 

 

किसान नेता नरेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने एक ज्ञापन सौंपा है।भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि श्योपुर जिले के सुसवाड़ा, रजपुरा, डोंगरा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से दर्जनों किसानों की मोटर पंप केबल सहित अन्य उपकरणों की चोरी हो रही है.जिससे किसान भयंकर परेशान है.

 

कई किसानों के मोटर पंप बोर बेल में फंस चुके है.इस संबंध में किसानों ने वरिष्ट अधिकारियों से मामले में अवगत भी करा दिया.लेकिन अभी तक चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. किसानों ने ज्ञापन में बताया कि इन घटनाओं को तत्काल रोककर चिन्हित कर प्रकरण लगाने की कार्रवाई करे. यदि चोरी की वारदात पर लगाम नहीं लगाई गई तो किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. इस अवसर पर भीमसिंह जाट,गणपत जाट,बलराम सिंह,मंगल सिंह, अंकित जाट, नरेंद्र सिंह चौधरी सहित अन्य किसान मौजूद रहे.

 

Advertisements
Advertisement