आलमारी के नीचे बैठे सांप ने अधेड़ को डसा, झाड़फूंक कराते रहे घरवाले…, कुछ देर बाद…

Uttar Pradesh: कमरे में आलमारी के नीचे बैठे सांप ने अधेड़ को डस लिया। घरवाले झाड़फूंक कराते रहे.कुछ देर बाद ही युवक की सांसें टूट गईं.इसके बाद घर में चीख पुकार मच गई.

यूपी के श्रावस्ती में एक अधेड़ को सर्प ने डस लिया। घरवाले झाड़फूंक कराते रहे। इसके बाद जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता, उसने दम तोड़ दिया। घटना से घर में चीख पुकार मच गई. जानकारी होने पर लोगों की भीड़ लग गई। लोग परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। सांप का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मामला गिलौला कस्बे का है। यहां के रहने वाले सतीश कुमार गुप्ता (50) पुत्र दयाराम गुप्ता करीब 10 बजे कमरे में रखी अलमारी से कोई सामान निकालने गए थे। अलमारी के नीचे छिपे एक विषैले सर्प ने उनके पैर में डस लिया। इससे उनकी हालत बिगड़ने लगी.

घरवाले झाड़फूंक कराते रहे
परिवार के लोगों ने सर्प का वीडियो बना लिया.साथ ही सतीश को झाड़फूंक के लिए पयागपुर निवासी एक व्यक्ति के पास ले गए। हालत में सुधार ना होता देख परिवार के लोग उनको मेडिकल कॉलेज बहराइच ले गए. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अधेड़ की मौत के बाद परिवार में रोना-बिलखना शुरू हो गया

Advertisements
Advertisement