क्लासरूम घोटाले पर कांग्रेस का वार: ‘ईमानदारी से जांच हो तो AAP नेता सलाखों के पीछे होंगे’

दिल्ली में क्लासरूम निर्माण घोटाले को लेकर राजनीति गरमा गई है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अगर ईमानदारी से जांच हो, तो आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता जेल की सलाखों के पीछे होंगे।

देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि करीब 2000 करोड़ रुपये के इस घोटाले में सिसोदिया खुद को बचाने के लिए अधिकारियों पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि अंतिम मंजूरी मंत्री के हस्ताक्षर से ही होती है। यादव ने यह भी याद दिलाया कि सिसोदिया उस वक्त वित्त समिति के चेयरमैन भी थे। उन्होंने कहा कि एसीबी की ओर से पूछे गए 37 सवालों में से सिसोदिया ने किसी का भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया और जवाबदेही से बचते रहे।कांग्रेस नेता ने यह भी सवाल उठाया कि अगर सिसोदिया बेगुनाह हैं, तो वे सत्येंद्र जैन द्वारा एसीबी को दिए गए जवाबों पर चुप क्यों हैं? उनकी चुप्पी संदेह पैदा करती है और यह निर्दोष होने का प्रमाण नहीं हो सकती।

यादव ने आम आदमी पार्टी पर शराब घोटाले, डीटीसी घोटाले और क्लासरूम निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप भी दोहराए। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 14 CAG रिपोर्टें विधानसभा में पेश हो चुकी हैं, जिनमें भ्रष्टाचार के प्रमाण हैं, फिर भी जांच उपराज्यपाल को भेजने में टालमटोल क्यों हो रही है? उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और आप के बीच अंदरूनी सांठगांठ है और बीजेपी सिर्फ दिखावे के लिए रिपोर्टें रख रही है, ताकि आप नेताओं को बचाया जा सके।

कांग्रेस की मांग है कि बीजेपी सरकार इन 14 रिपोर्टों की निष्पक्ष जांच कराए और जनता के पैसों का सही हिसाब दे। यादव ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ईमानदार हैं, तो उन्हें पिछली सरकार की अनियमितताओं की पारदर्शी जांच करवानी चाहिए।

Advertisements