चिराग पासवान पर तेजस्वी यादव का तंज: मुख्यमंत्री बनने की ख्वाहिश है तो खुलकर बोलें

बिहार की सियासत में इन दिनों चिराग पासवान के बयान और तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया ने नया रंग भर दिया है। हाल ही में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई। अब इस पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चिराग पर तीखा तंज कसते हुए कहा है कि अगर उनकी ख्वाहिश मुख्यमंत्री बनने की है, तो वो इसे खुलकर कहें।

तेजस्वी ने कहा, “चिराग पासवान ये ड्रामा न करें कि बिहार बुला रहा है। अगर मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है, तो साफ-साफ बोलें।” उन्होंने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि चिराग को इस तरह की भावनात्मक बातें करने की कोई जरूरत नहीं है। तेजस्वी ने यह भी जोड़ा, “क्या चिराग को अब तक बिहार से भगा दिया गया था जो अब बिहार बुला रहा है?”

इंटरव्यू में तेजस्वी यादव ने सिर्फ चिराग ही नहीं, बल्कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी को “देश का सबसे बड़ा कलाकार” बताया और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं और मीडिया को हाईजैक कर लिया है। तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे थक चुके हैं और अब बिहार की सत्ता रिटायर्ड और भ्रष्ट अधिकारियों के हवाले है।

तेजस्वी ने निजी क्षेत्र में आरक्षण की वकालत करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय को मजबूत करने के लिए अब यह जरूरी हो गया है।गौरतलब है कि बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। चिराग पासवान के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति और गरमा गई है। पार्टी सांसद अरुण भारती समेत कई नेताओं ने भी चिराग के विधानसभा चुनाव लड़ने का समर्थन किया है। खुद चिराग ने कहा है कि अगर पार्टी चाहेगी तो वे चुनाव जरूर लड़ेंगे और उनका मन केंद्र की तुलना में बिहार की राजनीति में ज्यादा लगता है।बिहार की सियासत में यह बयानबाजी आने वाले चुनाव में समीकरणों को कितना प्रभावित करेगी, यह देखने वाली बात होगी।

Advertisements
Advertisement