धौलपुर: मुगलपुरा में करंट की चपेट में आने से 6 भैंसों की दर्दनाक मौत

Rajasthan: जिले के बाड़ी उपखंड के मुगलपुरा गांव में बिजली का तार टूटने से एनीकट किनारे चर रही छह भैंसों की करंट लगने से मौत हो गई.

घटना दोपहर करीब 12 बजे की है।मौके पर पहुंचे गिरदावर हरविंदर सिंह ने बताया कि एनीकट के पास 11 केवी का बिजली का तार टूट गया था। मृत पशु तीन किसान परिवारों के हैं। जिसमे कप्तान पुत्र बिरुखी, हजारी पुत्र बिरुखी, बदना पुत्र रामदल की दो-दो भैंस शामिल हैं.

घटना के बाद मौका पर्चा तैयार किया है.तीन किसानों को छह लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार उत्तम चंद बंसल, गिरदावर हरविंद्र सिंह, हल्का पटवारी रामनिवास भादू और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. तहसीलदार ने बताया कि पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हल्का पटवारी से रिपोर्ट मंगाई गई है. प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement