Uttar Pradesh: सपा से तीन विधायकों के निष्कासित करने पर सांसद रमाशंकर बोले- राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सही कार्यवाही किया

 

Uttar Pradesh: सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव द्वारा अपने पार्टी के तीन बागी विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने पर यूपी के सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने सपा से तीन विधायकों के निष्कासित करने पर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सही कार्यवाही किया है.

समाजवादी पार्टी से जीतकर भाजपा में मलाई खाने चले गए, इनको जिताने में हमारे नेता अखिलेश यादव का हाथ नहीं होता तो कौन जिताता. कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष को पहले ही कार्रवाई कर देनी चाहिए थी. कटाक्ष करते हुए कहा कि अब यह कहीं के नहीं होंगे. दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो विधायक समाजवादी पार्टी के संपर्क में है 26 आने दीजिए.

वहीं ईरान और इजरायल के बीच हो रहे युद्ध को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की क्या हुआ सिंदूर ऑपरेशन का. उस जमाने को याद करिए, स्वर्गीय इंदिरा गांधी को उस समय के राष्ट्रपति फोन करते रह गए लेकिन जब तक बांग्लादेश को अलग नहीं कर लिया उस आयरन लेडी ने फोन नहीं उठाया. आज विश्व गुरु ने क्या किया एक धमकी पर सरेंडर कर दिया. जनता के पैसों को अपने बाप का पैसा समझती है भारतीय जनता पार्टी. अगर निर्णय गलत था तो सिंदूर ऑपरेशन क्यों किया और जब कर दिया तो रोका क्यों.

Advertisements
Advertisement