सोनभद्र: बांध में मिला शव, इलाके में सनसनी! जांच में जुटी पुलिस!

सोनभद्र: जुगैल थाना क्षेत्र के गोठानी टोला स्थित चड़की बुडी बंधी में आज सुबह एक व्यक्ति का उतराया हुआ शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 पर फोन किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बंधी से बाहर निकाला.

मृतक की पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड से हुई. उसकी पहचान 32 वर्षीय कृपाशंकर पुत्र जानकी खरवार, निवासी ग्राम गोठानी के रूप में की गई है. जैसे ही परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना मिली और उन्होंने शव देखा, वहां कोहराम मच गया. परिजनों ने शव की शिनाख्त की, जिसके बाद पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

Advertisements
Advertisement