श्रावस्ती: जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपुर लौकिहा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला का शव उसके कमरे में छत के कुंडे से रस्सी के फंदे से लटका मिला. परिजन जब अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे, तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया. इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
धर्मनगर गांव निवासी अमरनाथ यादव की 25 वर्षीय पुत्री सुनीता यादव की शादी चार वर्ष पूर्व मल्हीपुर क्षेत्र के वीरपुर लौकिहा निवासी मालिकराम यादव से हुई थी. सुनीता का छह माह का बेटा शिवांश भी है. शनिवार को सुनीता का शव उसके कमरे में संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला. सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग पहुंचे और आपसी सहमति से अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई. इसी दौरान किसी रिश्तेदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी.
जिसके बाद थानाध्यक्ष आशीष कुमार, सीओ आलोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश गुप्ता और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सुनीता की मौत से मासूम शिवांश मां की ममता से वंचित और बेसहारा हो गया है.