इटावा: इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से हुई मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए लगातार मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.
ऊसराहार थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बहन लक्ष्मी की शादी बीते साल 2 मई 2022 को भारद्वाजपुरा निवासी अजय कुमार से हुई थी. धर्मेंद्र के मुताबिक, उन्होंने अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार शादी में 2 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात दिए थे. हालांकि, शादी के कुछ समय बाद से ही लक्ष्मी के ससुराल वाले कथित तौर पर एक टेलीविजन, एयर कंडीशनर और अन्य महंगे सामान के रूप में अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे. जब लक्ष्मी ने इन मांगों का विरोध किया, तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट की जाती थी.
धर्मेंद्र ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि लक्ष्मी को सिर्फ दहेज के लिए ही नहीं, बल्कि बेटा न होने के कारण भी मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. ससुराल वाले कथित तौर पर लक्ष्मी से कहते थे, “तुम्हारी तो दो बेटियाँ हैं, तुम्हें यहाँ रखने का क्या फायदा?” इस प्रकार के ताने और उत्पीड़न लक्ष्मी को लगातार झेलने पड़ रहे थे.
दर्दनाक अंत और पुलिस की कार्रवाई
धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि 20 जून को लक्ष्मी ने अपने मायके वालों से फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन उसकी ननद खुशी ने कथित तौर पर उसका फोन छीन लिया. अगले ही दिन, 21 जून की सुबह, लक्ष्मी के परिवार को उसकी मौत की चौंकाने वाली खबर मिली. जब धर्मेंद्र और उसके परिजन लक्ष्मी के ससुराल भारद्वाजपुरा पहुंचे, तो उन्हें लक्ष्मी का शव घर के बरामदे में पड़ा मिला. यह दृश्य देखकर परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही, तहसीलदार नेहा सचान, सीओ आयुषी सिंह, स्टेशन हाउस ऑफिसर राम सहाय सिंह और फोरेंसिक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ आयुषी सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि धर्मेंद्र की लिखित शिकायत के आधार पर लक्ष्मी के पति अजय कुमार, सास, ससुर, ननद खुशी, देवर और दो अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई किए जाने की उम्मीद है.