Left Banner
Right Banner

5 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने गेंद बेटे को थमाई, पत्नी ने लगाया काला टीका

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने 5 विकेट लिए. वो भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस गेंद से उन्होंने 5 विकेट लिया, वो गेंद उन्होंने किसे थमाई. जसप्रीत बुमराह ने वो गेंद अपने बेटे अंगद को दे दी. जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 24.5 ओवरों में 83 रन देकर 5 विकेट लिए. इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए.

बुमराह ने बेटे को थमाई 5 विकेट वाली गेंद

बुमराह की गेंदबाजी से बने रिकॉर्डों की बात करेंगे लेकिन उससे पहले उस गेंद की बात जिससे उन्होंने अपने बेटे को दे दी. बुमराह ने बेटे को गेंद दी, उसका पता उनकी पत्नी संजना की इंस्टा स्टोरी से भी चलता है. संजना ने वो तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें बेटा अंगद वो गेंद पकड़े हुए है, जिससे बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए. संजना ने उस गेंद पर काला टीका भी लगाया ताकि किसी को नजर ना लगे.

बुमराह ने 83 रन देकर लिए 5 विकेट

जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में भारत के सबसे सफल गेंदबाज तो रहे ही. उसके अलावा उन्होंने उन 5 विकेटों के साथ कई रिकॉर्ड भी बनाए. बुमराह ने सिर्फ 83 रन खर्च कर 5 विकेट लिए. उनके टेस्ट करियर की ये लगातार 87वीं इनिंग रही, जिसमें उन्होंने 100 से कम रन दिए. एक ओवर उन्होंने जहां सिर्फ 83 रन खर्च कर 5 विकेट झटके. वहीं बाकी के 5 विकेट लेने के लिए दूसरे गेंदबाजों को मिलकर 356 रन देने पड़े.

SENA देशों में बुमराह का बोलबाला

लीड्स टेस्ट में 5 विकेट लेने के दौरान बुमराह SENA देशों में 150 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने. SENA देशों में 5 विकेट लेने का कारनामा उन्होंने अकेले 10वीं बार किया है. वहीं बाकी के भारतीय गेंदबाज मिलकर सिर्फ 10 बार ऐसा कर सके हैं. टेस्ट क्रिकेट में 200 प्लस विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बीच बुमराह इकलौते गेंदबाज हैं, जिनका औसत 20 से कम का है.

Advertisements
Advertisement