Left Banner
Right Banner

सहारनपुर: डंपर और ट्रक की टक्कर में क्लीनर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग

Uttar Pradesh: सहारनपुर बेहट कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर साइड में खड़े खनिज से भरे डंपर में पीछे से आए तेज रफ्तार खनिज से लदे ट्रक ने टक्कर मार दी. जिस समय डंपर में टक्कर लगी, उसका क्लीनर आबिद (30) पुत्र साबिर निवासी गांव कोखनी थाना खतौली मुजफ्फरनगर टायरों को चेक कर रहा था. टक्कर इतनी भीषण हुई कि डंपर आबिद को कुचलते हुए काफी दूर जाकर रुका. उसका सिर बुरी तरह से कुचल गया. जो धड़ से अलग हो गया था.

बेहट व कलसिया के बीच वन विभाग की नर्सरी के पास हुआ. यहां कुछ खनिज वाहन साइड में लगे खड़े थे. सबसे पीछे आबिद का डंपर खड़ा था. आबिद डंपरों के टायरों को चेक कर रहा था. इसी दौरान बेहट की तरफ से गए खनिज से भरे लक्कड़ बॉडी ट्रक ने डंपर में टक्कर मार दी. डंपर आगे की तरफ कई मीटर तक चला गया और आबिद टायरों के नीचे कुचला गया. उसका सिर सड़क पर चिपका हुआ था, जो धड़ से अलग हो गया था. हादसे में जिस ट्रक ने टक्कर मारी, वह भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उसका चालक चांद निवासी गांव दुराना थाना थानाभवन जनपद शामली गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शरीर के अंगों को सड़क से इकट्ठा कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के भाई जाकिर की तरफ से पुलिस ने हादसे का केस दर्ज कर लिया है. खास बात यह है कि जिस डंपर पर मृतक आबिद क्लीनर था और उसके टायरों के नीचे कुचलने से ही उसकी मौत हुई है.

Advertisements
Advertisement