सहारनपुर: दबंगों पर FIR के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, विधायक से रिश्तेदारी बताकर बना रहे दबाव…पीड़ितों ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर जनपद के थाना नकुड़ क्षेत्र अंतर्गत खेड़ा अफगान गांव में दबंगों की दबंगई एक बार फिर सामने आई है. आरोप है कि दबंगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. पीड़ित परिवार का कहना है कि कुछ दिन पहले बच्चों के बीच मामूली कहासुनी हो गई थी, जिसे गांव के प्रधान ने समझौते के जरिए सुलझा दिया था.

लेकिन इसके बावजूद विपक्षी पक्ष लगातार उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहा था. आखिरकार मौका पाकर दबंगों ने उनके घर पर धावा बोल दिया और बेरहमी से पिटाई कर दी. पीड़ितों का आरोप है कि हमलावर खुद को एक विधायक का रिश्तेदार बताकर पुलिस पर दबाव बना रहे हैं. यही वजह है कि मेडिकल रिपोर्ट और FIR दर्ज होने के बावजूद अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

न्याय न मिलने से हताश होकर पीड़ित परिवार सहारनपुर एसएसपी कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई. एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने साफ कहा है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisements
Advertisement