लखीमपुर खीरी: गोला के शिव मंदिर में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से सेवादार की मौत

लखीमपुर खीरी: जिले के गोला गोकर्णनाथ में स्थित पौराणिक शिव मंदिर में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. करंट लगने से मंदिर के सेवादार 45 वर्षीय हरपाल की मौत हो गई. मंदिर परिसर में ही घटना हुई है, जिससे खलबली मच गई. सेवादार की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

गांव लाल्हापुर निवासी हरपाल करीब 20 वर्षों से पौराणिक शिव मंदिर में सेवादार थे. वह मंदिर के पूजन एवं साफ सफाई में सहयोग करते थे. सोमवार तड़के करीब पांच बजे मंदिर खुलने पर आरती के बाद हरपाल करीब छह बजे शिव मंदिर के ठीक सामने पानी की टंकी पर जल लेने गए. टंकी में करंट प्रवाहित हो रहा था. उस पर हाथ लगाते ही उनको करंट लग गया. तत्काल उन्हें गोला सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

हरपाल की मौत से उनकी पत्नी ज्योति का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके दो पुत्र चार वर्षीय ओम और तीन वर्षीय अजीत हैं. घटना की सूचना पर नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता आदि मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी ली। पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया.

Advertisements
Advertisement