छात्रा से टीचर ने की छेड़छाड़:बिलासपुर में कमरे की लाइट बंद कर गंदी-हरकत की, लड़की ने स्टूडेंट्स के सामने जड़ा तमाचा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डीएलएड का एग्जाम देने आई छात्रा से टीचर ने छेड़छाड़ की है। टीचर रूम की लाइट बंद कर गंदी हरकतें करने लगा। जिससे नाराज छात्रा ने शिक्षक को तमाचा जड़ दिया। छात्रा ने मामले की शिकायत थाने में की है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

Advertisement

दरअसल, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में रहने वाली 28 साल की युवती ने पुलिस को बताया कि, वह पिछले साल डीएलएड में प्रवेश के लिए अपनी सहेलियों के साथ बीटीआई में जानकारी लेने के लिए आई थी। इसी दौरान उनकी पहचान बीटीआई में पदस्थ अनुराग जेकब से हुई थी। इसके बाद छात्रा कभी भी उससे नहीं मिली। इस साल छात्रा का एग्जाम सेंटर बीटीआई दिया गया।

रूम का लाइट बंद कर की गंदी हरकत

छात्रा ने पुलिस को बताया कि, 2 जून को वो परीक्षा देने आई थी, तब टीचर अनुराग ने उसे देख लिया। जिसके बाद 17 जून को गणित की परीक्षा देने आई। इस दौरान शिक्षक अनुराग की ड्यूटी उसके ही कमरे में लगी थी। परीक्षा खत्म होने के बाद अनुराग कमरे की लाइट बंद करने के बहाने छात्रा के पास पहुंच गया।

फिर पास जाकर छात्रा से गंदी हरकत करते हुए छूने लगा। इस पर छात्रा वहां से डरकर भागने लगी, तो उससे गलत बातें की। जब 19 जून को छात्रा फिर परीक्षा देने के लिए गई, तब भी उसने छेड़खानी की।

परेशान छात्रा ने शिक्षक को जड़ा तमाचा, थाने में कराई FIR

परीक्षा के बाद छात्रा अपने घर आ गई। उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। साथ ही अपनी शिक्षिका को भी घटना के बारे में बताया। इसके दूसरे दिन जब छात्रा परीक्षा देने के लिए गई, तो इस बार भी शिक्षक अनुराग की ड्यूटी उसके ही कमरे में लगी थी। परीक्षा के दौरान शिक्षक छात्रा के पास आने की कोशिश करते रहा।

एग्जाम के बाद उसने छात्रा को रोककर बाकी छात्रों को बाहर जाने दिया। सबके जाने के बाद उसने छात्रा को कमरे में मिलने के लिए बोला। इसके बाद वो कमरे से बाहर निकलने लगा। छात्रा भी उसके पीछे बाहर निकल ही रही थी। तभी बाहर निकलते ही छात्रा ने स्टूडेंट्स के सामने शिक्षक को थप्पड़ मार दी। कहने लगी कि कमरे में मिलने क्यों बुला रहा है ?

यह नजारा देखकर वहां छात्र-छात्राओं की भीड़ जुटने लगी। वहीं, बीटीआई के बाकी शिक्षक भी पहुंच गए। छात्रा ने वहां मौजूद लोगों को घटना की जानकारी दी।

पुलिस मामले की जांच कर रही

सिटी कोतवाली टीआई विवेक पांडेय का कहना है कि, छात्रा ने शनिवार को कोतवाली थाने में शिकायत की है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Advertisements