सुपेबेड़ा में किडनी रोगियों को नहीं मिल रही दवा:कलेक्टर ने किया दौरा, पुल और जल योजना का लिया जायजा; एंबुलेंस का बिल भी बकाया…

गरियाबंद के कलेक्टर भगवान सिंह उईके ने रविवार को सुपेबेड़ा समेत 9 गांवों का दौरा किया। उन्होंने तेल नदी के सेनमुडा घाट का निरीक्षण किया। यहां 10 करोड़ रुपए की लागत से 325 मीटर लंबे पुल का निर्माण चल रहा है।

कलेक्टर ने गणपति कंस्ट्रक्शन कंपनी को रंग-रोगन और बचे हुए काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। सेनमुडा घाट से 9 गांवों के लोगों की आवाजाही होती है। शुक्रवार को डायवर्शन मार्ग बह जाने के कारण ग्रामीणों ने पुल पर आवाजाही की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। कलेक्टर ने दुपहिया वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी है।

पेट्रोल लाखों रुपए का भुगतान पेंडिंग

किडनी रोगियों की समस्याओं का भी जायजा लिया गया। रोगियों की सहायता के लिए तैनात एंबुलेंस और जनरेटर के पेट्रोल बिल का लाखों रुपए का भुगतान स्वास्थ्य विभाग नहीं कर पाया है।

सुपेबेड़ा और आसपास के 9 गांवों के लिए जल जीवन मिशन के तहत 8.50 करोड़ रुपए की सामुदायिक पेयजल योजना स्वीकृत की गई है। इस योजना को मार्च 2025 तक पूरा किया जाना था। कलेक्टर ने तेल नदी में बन रहे ओवरहेड टैंक, सप्लाई सेंटर और पाइपलाइन के कार्यों का निरीक्षण किया।

उन्होंने 3 महीने में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। समय सीमा का पालन नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

किडनी रोगियों के लिए दवा का अभाव

कलेक्टर उईके सुपेबेड़ा पहुंच प्राथमिक अस्पताल में मिलने वाली सुविधा और मरीजों से भी मुलाकात की। डॉक्टर और मरीजों ने जो बात बताई सुन कर कलेक्टर हैरान हुए। डॉक्टरों ने बताया कि किडनी रोगी के अलावा ब्लॉक के अन्य अस्पताल में तैनात एंबुलेंस और डायलिसिस के लिए चलाए गए जनरेटर में उपयोग पेट्रोल डीजल के बकाया का भुगतान पिछले तीन माह से नहीं हुआ हुआ।

पेट्रोल पम्प में लगभग 3.50 लाख का भुगतान बाकी है। जिस एंबुलेंस को स्वास्थ्य मंत्री ने हरि झंडी दिखाई है, उसका भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। मरीज जीवन आडील ने बताया कि पहले किडनी रोगियों के लिए दवा आती थी, अब कई दवाएं मिलना बंद हो गई है, जिसे या तो खुद खरीदी करना पड़ता है या स्थानीय अस्पताल वाले जीवनदीप समिति से खरीदी करके देते है।

कलेक्टर ने सारी बातों को गंभीरता से लिया है, भुगतान के मुद्दे टीएल में रखने की बात कही है।

Advertisements
Advertisement