लखीमपुर खीरी: आम के पेड़ से लटका मिला मजदूर का शव, गांव में फैली सनसनी…जांच में जुटी पुलिस

लखीमपुर खीरी: बिजुआ पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव गोगावा में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के बाहर एक आम के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान 55 वर्षीय रामू पुत्र कल्लू के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मुंडा सावारन गांव के निवासी थे. रामू पिछले करीब 20 वर्षों से गोगावा ग्राम पंचायत में रहकर मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे.

Advertisement1

रामू के बेटे अमरजीत ने बताया कि उनके पिता लंबे समय से गोगावा में ही रह रहे थे और मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता का न तो किसी से कोई विवाद था और न ही वह मानसिक तनाव में थे, इसलिए आत्महत्या की कोई वजह समझ नहीं आ रही.

सूचना मिलते ही चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला मुख्यालय भेज दिया.

चौकी प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मौत के कारणों का सही खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल पुलिस आत्महत्या समेत अन्य सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement