उदयपुर डाक मंडल की सराहनीय पहल: निमड़ी में “डाक सेवा जन सेवा” कैंप ने दी घर बैठे सुविधाएँ

उदयपुर: आज दिनांक 23 जून 2025 को शाखा डाकघर चारगदिया उप डाकघर भींडर में “डाक सेवा जन सेवा – डाकघर आपके द्वार” मिशन के तहत एक विशाल जन कल्याणकारी कैंप का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निमड़ी में किया गया. इस कैंप का मुख्य उद्देश्य डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और लोगों को घर बैठे ही सेवाओं का लाभ प्रदान करना था.

शाखा डाकपाल चारगदिया, धीरज आमेटा ने सहायक अधीक्षक डाकघर उत्तर उपमंडल, अनिल चौहान के मार्गदर्शन में इस कैंप का सफल आयोजन किया। कैंप की अध्यक्षता प्रवर अधीक्षक डाकघर उदयपुर, अक्षय भानुदास जी ने की, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमा प्रदान की.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर से तिलकेश चन्द्र शर्मा मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में PEEO पवन कुमार चौबीसा, प्रधानाचार्य उमाशंकर मेघवाल, वरिष्ठ अध्यापक ओम प्रकाश और वरिष्ठ अध्यापक प्रेमसुख सामरिया शामिल थे, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से कैंप की शोभा बढ़ाई.

कैंप में CELC ऑपरेटर साहिल, ललित और आधार ऑपरेटर धीरज आमेटा ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए कुल 50 से अधिक नए आधार नामांकन और आधार अपडेट के ट्रांजेक्शन सफलतापूर्वक पूरे किए। यह पहल विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी रही, जिन्हें आधार संबंधी कार्यों के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में जाना पड़ता था.

डाक विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कैंप में कुल 806 नए बचत बैंक खाते खोले गए, जो वित्तीय समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके अतिरिक्त, 30 से अधिक आर्टिकल बुकिंग की गई और RPLI (ग्रामीण डाक जीवन बीमा) एवं PLI (डाक जीवन बीमा) के तहत कुल 5.50 लाख रुपये की बीमा राशि के प्रस्ताव प्राप्त हुए। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के भी 15 प्रीमियम अकाउंट्स खोले गए, जिससे डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का विस्तार हुआ.

इस कैंप का एक प्रेरणादायक उदाहरण 82 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक मुरलीधर चौबीसा (सेवानिवृत अध्यापक) रहे, जो काफी लंबे समय से अपने आधार को अपडेट करवाने हेतु परेशान थे। आज के इस कैंप में उनका आधार सफलतापूर्वक अपडेट किया गया। उन्होंने विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की दिल खोलकर सराहना की.

यह कैंप डाक विभाग की “डाक सेवा जन सेवा” की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और यह सुनिश्चित करता है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें.

Advertisements
Advertisement