राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा: दो ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत, 5 घायल

राजगढ़: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा उस वक्त हुआ जब एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक आगर मालवा से भोपाल की ओर जा रहा था. उसी दौरान चेन्नई से जोधपुर टायर का पार्सल ले जा रहा एक अन्य ट्रक तेज रफ्तार में सामने से आया और मोड़ पर ओवरटेक करने की कोशिश में टक्कर हो गई.

टक्कर इतनी भीषण थी कि गैस सिलेंडर वाले ट्रक के चालक रमेश चंद की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ट्रक का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया. थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर के अनुसार, हादसा पार्सल ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ, क्योंकि गैस सिलेंडर ट्रक चालक अपने लेन में था और पार्सल ट्रक ने गलत तरीके से ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी.

हादसे के वक्त ट्रक में सवार राजगढ़ के तीन मजदूर और भोपाल के इतखेड़ा क्षेत्र के दो मजदूर विक्रम और अजय भी घायल हो गए हैं. मजदूर कम किराए में सफर करने के लिए ट्रक में बैठकर भोपाल जा रहे थे. घायलों में एक मजदूर नारायण की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की विस्तृत जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement