रीवा: जिले के बेला-सिलपरा निर्माणाधीन रिंग रोड पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक जेसीबी लोडर की टक्कर से बाइक सवार माधव प्रसाद कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रीवा-मुकुंदपुर मार्ग पर जाम लगाकर मुआवजे की मांग की. घटना उदित इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के निर्माण कार्य के दौरान हुई, जो विधायक अभय मिश्रा की कंपनी बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, देवरा गांव निवासी माधव कुशवाहा अपने दो बच्चों के साथ बाइक से निपानिया स्कूल में प्रवेश के लिए जा रहे थे. डोमा मोड़ के पास लापरवाही से चल रही एक जेसीबी लोडर, जिसे कंपनी का कर्मचारी दिलीप यादव चला रहा था, ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में माधव कुशवाहा वाहन के नीचे आ गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं, जबकि उनके दोनों बच्चों को मामूली खरोंचें आई हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए रीवा-मुकुंदपुर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और घायल के परिवार को मुआवजा देने की मांग की.
घटना को लेकर चोरहटा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं, कंपनी उदित इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने घायल के इलाज का पूरा खर्च उठाने के साथ ही परिवार को हर महीने ₹20,000 की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया है.