समस्तीपुर: जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के देवधा गांव में सोमवार रात एक पारिवारिक विवाद के दौरान हुई मारपीट में युवक की गला दबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव निवासी उपेंद्र सहनी के पुत्र दिलीप सहनी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही हसनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई. इसी दौरान दिलीप सहनी की गला दबने से मौके पर ही मौत हो गई. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट का लग रहा है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मृतक के परिजन और अन्य लोग घर छोड़कर फरार हो चुके थे.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. वहीं पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस फरार परिजनों और घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है, ताकि सही वजह और दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जा सके.