प्लेन का एनर्जी बूस्टर है ये फ्यूल, चोर हर महीने लगा रहे थे 1.62 करोड़ का ‘चूना’, 72000 लीटर जब्त

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो हवाई जहाज में डलने वाला एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) चुराकर अवैध रूप से बाजार में बेच रहा था. इस गैंग के कब्जे से 72,000 लीटर ATF बरामद किया गया है. यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल ने मुंडका इलाके में छापा मारकर की है. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह की हरकतों से सरकार को हर महीने करीब ₹1.62 करोड़ का नुकसान हो रहा था.

मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 2 को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों में गोदाम मालिक, ट्रांसपोर्टर, ड्राइवर, हेल्पर और खरीदार शामिल हैं. पुलिस ने 22 जून को मुंडका गांव स्थित एक गुप्त गोदाम में छापा मारा. मौके से 3 बड़े टैंकर बरामद हुए, जिनमें प्रत्येक में 24,000 लीटर ATF भरा था.

हरियाणा से आता था एटीएफ

इसके अलावा मौके पर पाइप, नकली चाबियां, फर्जी डिप रॉड, ड्रम और ₹1,05,000 नकद भी मिले. गिरोह इन टैंकरों में भरे ATF को मुंडका लाकर चोरी करता था और फिर उसे मिनरल टरपेंटाइन ऑयल (MTO) बताकर बाजार में बेच देता था. पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह हरियाणा के एचपीसीएल असोदा डिपो से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकले टैंकरों को बीच रास्ते में जीपीएस से छेड़छाड़ कर मुंडका के गोदाम में ले जाता था. वहां नकली चाबी और फर्जी उपकरणों से तेल निकाला जाता था.

6 गिरफ्तार, 2 से पूछताछ

पुलिस ने गोदाम मालिक और मास्टरमाइंड गया प्रसाद यादव, खरीदार राजकुमार चौधरी, ट्रक मालिक अशपाल सिंह भुल्लर, ड्राइवर राम भरोसे यादव, अंजय रॉय, सुबोध यादव और दो हेल्परों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब्त ATF और टैंकर तेल कंपनी को सौंप दिए हैं. मामले की जांच अब भी जारी है और अन्य संभावित लिंक खंगाले जा रहे हैं. इस कार्रवाई से एक बड़े तेल चोरी रैकेट का अंत हुआ है जो तीन वर्षों से सक्रिय था.

 

Advertisements
Advertisement