ईरान-इजराइल जंग का असर… इंडिगो-एयर इंडिया से लेकर अकासा एयर तक ने रद्द की खाड़ी देशों की उड़ानें

न्यूक्लियर साइट पर हमले के बाद ईरान ने अमेरिका के खिलाफ ऑपरेशन बशरत अल फतह लॉन्च किया है. ईरानी सेना ने कतर में अमेरिकी एयर बेस पर मिसाइल से हमला किया, जिसके बाद कतर में अफरा-तफरी मच गई. हमले के बाद कई जगहों पर धमाके आवाज सुनी गई. वहीं दोहा में भी हमले की खबर है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान-इजराइल युद्ध की घोषणा कर दी. वहीं, इस बढ़े तनाव के बाद कई भारतीय एयरलाइंस ने कतर और खाड़ी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण उड़ानों का मार्ग डायवर्ट किया है या ऑपरेशन सस्पेंड कर दिया है.

इंडिगो ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उसने कई खाड़ी और पश्चिम एशियाई फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिया है. इंडिगो ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मिडिल ईस्ट में खड़ी हुई स्थिति को देखते हुए दुबई, दोहा, बहरीन, दम्मम, अबू धाबी, कुवैत, मदीना, फुजैरा, जेद्दा, मस्कट, शारजाह, रियाद, रास अल-खैमाह और त्बिलिसी के लिए हमारी उड़ान संचालन को कम से कम आज 10 बजे तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.’

अकासा एयर और एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

अकासा एयर ने 23 और 24 जून के लिए दोहा, कुवैत और अबू धाबी से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है. अकासा एयर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘मिडिल ईस्ट के कुछ हिस्सों में हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद दोहा, कुवैत और अबू धाबी से आने-जाने वाली हमारी उड़ानें 23 और 24 जून के लिए रद्द कर दी गई हैं. हम मिडिल ईस्ट क्षेत्र की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय एविएशन एडवाइजरी और सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जरूरत के अनुसार फ्लाइट ऑपरेशंस का आकलन करते रहेंगे. हमें अपने यात्रियों को हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है और उनकी समझदारी की सराहना करते हैं.’

एयर इंडिया ने अगले आदेश तक मिडिल ईस्ट, उत्तरी अमेरिका और यूरोप से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को पूरी तरह से सस्पेंड कर दिया गया है. एयर इंडिया ने कहा, ‘मिडिल ईस्ट में विकसित हो रहे हालात के बीच एयर इंडिया ने अगले आदेश तक इस क्षेत्र के साथ-साथ उत्तरी अमेरिका और यूरोप के पूर्वी तट से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. उत्तरी अमेरिका से भारत आने वाली हमारी उड़ानें अपने-अपने मूल स्थानों पर वापस जा रही हैं और अन्य को वापस भारत की ओर मोड़ा जा रहा है या बंद हवाई क्षेत्र से दूर भेजा जा रहा है. हमारे यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.’

एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट ने भी रद्द की उड़ानें

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी क्षेत्रीय तनाव और हवाई क्षेत्र बंद होने का हवाला देते हुए मिडिल ईस्ट में अपने ऑपरेशन को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है. एयरलाइन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मिडिल ईस्ट में विकसित हो रही स्थिति और कुछ हवाई क्षेत्रों के बंद होने के मद्देनजर हमने इस क्षेत्र के लिए उड़ानों को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है. इस बीच स्पाइसजेट ने फ्लाइट में व्यवधान के बारे में एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया कि आने-जाने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं.

Advertisements
Advertisement