भीलवाड़ा: सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर व्यक्ति ने की आत्महत्या, पत्नी ने लगाए 8 लोगों पर गंभीर आरोप

भीलवाड़ा: जिले के जहाजपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सूदखोरों की प्रताड़ना से परेशान होकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी कमली देवी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर 8 लोगों के खिलाफ अवैध सूदखोरी, धमकी, मानसिक उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.

सब इंस्पेक्टर देवराज सिंह के अनुसार, खटीक मोहल्ला निवासी कमली देवी द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि उनके पति पुरुषोत्तम खटीक (उम्र 50 वर्ष) बीते कुछ समय से भारी मानसिक तनाव से गुजर रहे थे. सूदखोर उनसे मनमाने ब्याज और पेनल्टी की रकम वसूलने के साथ-साथ जान से मारने की धमकियाँ भी दे रहे थे. लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर पुरुषोत्तम ने 3 मई 2025 को जहाजपुर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के पास पार्क में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शाहपुरा रेफरल के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कमली देवी ने आरोप लगाया कि राजमल खींची, शिवराज टांक, कमलेश मालू, नवीन लोहिया, कांता शर्मा (निवासी जहाजपुर), राजू पोरवाल (शाहपुरा), बीरा राणावत और अमर चंद चौधरी (निवासी केकड़ी) ने उनके पति को ऊँची ब्याज दर पर कर्ज दिया था. बदले में उन्होंने चेक, स्टाम्प पेपर और अन्य दस्तावेज भी रख लिए. तीन-चार गुना रकम वसूलने के बावजूद वे धमकी देना नहीं छोड़ रहे थे. पति की मृत्यु से सदमे में होने के कारण वह तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा सकीं, लेकिन अब 12 दिन बाद मानसिक स्थिति सामान्य होने पर थाने में लिखित शिकायत दी है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा के एक नेता द्वारा भी सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने अवैध सूदखोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. वहीं, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने भी मीडिया से बातचीत में सूदखोरों पर सख्त कार्रवाई की माँग करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कही है.

Advertisements
Advertisement