हरदोई: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, जीजा-साले समेत तीन की दर्दनाक मौत

हरदोई: जिले में संडीला-प्रतापनगर मार्ग पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार जीजा-साले समेत तीन युवकों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों की पहचान सौरभ (22), सुशील (18) निवासी ग्राम झरोइया थाना बेनीगंज, अभिषेक (26) निवासी कुतुबनगर थाना पिसावां जनपद सीतापुर के रूप में की.

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि सौरभ पल्लेदारी करता था और सोमवार शाम वह अपने मित्र सुशील और बहनोई अभिषेक के साथ किसी काम से बेनीगंज गया था. रात को तीनों बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में पावर हाउस के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी.

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी भेजा, जहां डाक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक सौरभ के परिजनों को हादसे की जानकारी दी तो उसके पिता कंपट और अन्य परिजन ग्रामीणों के साथ अस्पताल पहुंचे, जहां वो सौरभ और दामाद अभिषेक का शव देखकर फूट-फूटकर रोने लगे.

ग्रामीण बताते हैं कि अभिषेक एक निजी फैक्टरी में काम करता था और करीब पांच दिन पहले ही अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल आया था. सुशील भी पंजाब के लुधियाना की एक फैक्टरी में काम करता था और सोमवार सुबह ही गांव लौटा था. सौरभ और सुशील में गहरी दोस्ती थी और दोनों अविवाहित थे. इस दिल दहला देने वाले हादसे से गांव में मातम पसरा है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisements