Uttar Pradesh: आर्थिक तंगी से परेशान पति ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मायके में रह रही थी पत्नी

बस्ती: जनपद के नगर थानान्तर्गत कोठवा भरतपुर गांव में सोमवार रात करीब 8 बजे एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में अवैध असलहे से खुद के सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया. मृतक की पहचान कमलेश पुत्र हंसराज के रूप में हुई है. घटना सोमवार शाम करीब 8 बजे की है. घर के बाहर मृतक के भाई दिनेश पांडेय उर्फ झिनकू लोगों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे. उसी वक्त गोली चलने की आवाज आई. लोग भागकर कमरे में गए तो देखा कमलेश पांडेय लहूलुहान पड़े थे. नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कमलेश ने सिर में गोली मारी थी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. कमलेश के माता और पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी. इनके पिता हंसराज पूर्व प्रधान थे. कमलेश दो भाई थे. बताया जा रहा है कि कमलेश के पिता के पास काफी ज्यादा जमीन थी, जिसे धीरे धीरे बेच दी थी. इसको लेकर कमलेश काफी परेशान रहते थे.

ग्रामीणों के मुताबिक, कमलेश लंबे समय से आर्थिक तंगी से परेशान चल रहा था. कुछ दिन पहले उनकी पत्नी भी मायके चली गई थी. जिससे वह और ज्यादा तनाव में रहने लगे थे. पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है.

Advertisements