बहराइच: 17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत, चाचा और भाई पर हत्या का आरोप

बहराइच: जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर जलालपुर के मजरा साइनपुरवा में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 17 वर्षीय रिहाना की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई. युवती के चेहरे पर चोट के निशान, कटा हुआ होंठ और गले पर रस्सी के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले उसे बेरहमी से पीटा गया और फिर रस्सी से गला घोंटकर मार डाला गया.

मृतका के पिता निजामुद्दीन ने अपनी तहरीर में अपने सगे भाई फखरुद्दीन उर्फ खटखट और चचेरे भाई अजीज के बेटे छोट्टन पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह वे अपनी पत्नी रुकसाना का इलाज कराने रुकनापुर स्थित एक निजी अस्पताल गए थे, जहां पत्नी को भर्ती कर लिया गया. रात करीब 11 बजे जब वे घर लौटे तो दरवाजा बंद मिला. अंदर जाने की कोशिश की तो उनके बड़े भाई फखरुद्दीन ने यह कहकर रोक दिया कि रिहाना को बुखार है, तुम अपने घर चले जाओ.

लेकिन जब दोनों पति-पत्नी जबरन अंदर पहुंचे तो उन्होंने रिहाना को मृत अवस्था में पाया. रिहाना के मामा नियाज ने भी आरोप लगाया कि रिहाना की हत्या करने से पहले उसे बुरी तरह पीटा गया था, जिससे उसका होंठ कट गया और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं.

फखरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. निजामुद्दीन की तहरीर के आधार पर फखरुद्दीन उर्फ खटखट और छोट्टन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement