बुजुर्ग चौकीदार पर गिरा बड़ा सा गेट, दबकर हुई दर्दनाक मौत, सामने आया भयानक वीडियो

तमिलनाडू में चेन्नई के औद्योगिक क्षेत्र मनाली में एक भयंकर हादसा हो गया जिसमें एक बुजुर्ग की जान चली गई. यहां एक कंपनी में तैनात 60 साल के चौकीदार के ऊपर अचानक ही कंपनी का विशाल गेट गिर गया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

दरअसल, विचुर निवासी कुमारसामी पिछले 20 दिनों से यहां एक निजी कंपनी में चौकीदार के तौर पर काम कर रहा था. पांच दिन पहले जब कुमारसामी कंपनी का लोहे का गेट बंद करने की कोशिश कर रहा था, तो उसका एक हिस्सा उसके ऊपर गिर गया और वह दब गया. उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां दुर्भाग्य से मंगलवार को कुमारसामी की मौत हो गई.

मनाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस बीच कुमारसामी को गेट से कुचले जाने का सीसीटीवी वायरल हो गया है, जो काफी दर्दनाक है. वीडियो में दिखता है कि गार्ड कंपनी के स्लाइडर गेट को बंद करने की कोशिश कर रहा है. इतने में गेट संभवत: उखड़कर गिर जाता है. गेट के भारी भरकम वजन के चलते मृतक उसके नीचे बुरी तरह से दब जाता है. एक व्यक्ति दौड़कर गेट को उठाने की कोशिश करता है लेकिन बाद में आए 6-7 लोग भी बहुत मुश्किल से पीड़ित को गेट के नीचे से निकाल पाते हैं. वीडियो वाकई दिल दहला देने वाला है.

Advertisements
Advertisement