रीवा में पूर्व किराएदार ने रची साजिश! बेटे से कर्ज वसूली के लिए पिता का किया अपहरण, जबरन कार में बिठा ले गए बदमाश

मध्यप्रदेश: रीवा शहर में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब बदमाशों ने सुबह की सैर पर निकले 71 वर्षीय बुजुर्ग रामभोला मिश्रा का अपहरण कर लिया. जयस्तंभ घोघर निवासी मिश्रा जब बड़े पुल के पास पहुंचे, तभी एक कार आकर रुकी और उसमें सवार चार युवकों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर इटौरा बायपास की ओर ले गए.

पुलिस जांच में सामने आया कि अपहरण की यह घटना व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा थी. दरअसल, एक आरोपी बुजुर्ग के मकान में किराए से रहता था. बुजुर्ग के बेटे ने उससे उधार लिया था, जो वापस नहीं किया. इसी बात को लेकर आरोपियों ने बेटे पर दबाव बनाने के लिए बुजुर्ग का अपहरण किया.

घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. कोतवाली थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत के नेतृत्व में एसपी विवेक सिंह द्वारा एक विशेष टीम बनाई गई. सीसीटीवी फुटेज और घेराबंदी के जरिए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है. आरोपी करीब एक घंटे तक बुजुर्ग को कार में घुमाते रहे और फिर ढेकहा तिराहे के पास उन्हें छोड़कर फरार हो गए.

इस घटना ने शहर में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि यह अपहरण एक व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े हुआ था. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement