अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश में अव्वल रहा निमोद का राजकीय आयुर्वेद औषधालय, सहयोगकर्ताओं का हुआ सम्मान

राजस्थान: ग्रामीण अंचलों में योग की अलख जगाने वाला डीडवाना-कुचामन जिले के निमोद के राजकीय आयुर्वेद औषधालय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. यह सम्मान उस योग शिविर को मिला जिसमें 21 जून को आयोजित कार्यक्रम में 800 से अधिक ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था. प्रभारी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने भी आयोजन के दौरान शिविर में लोगों की तादाद और व्यवस्थाएं देखकर सराहना की थी.

योग दिवस के मौके पर आयोजित भव्य योग शिविर में साधु-संतों, महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे यह आयोजन प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे बड़ा और प्रभावशाली साबित हुआ. आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक द्वारा इस शिविर को राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ शिविर के रूप में मान्यता देकर प्रथम स्थान के लिए नामित किया गया.

शिविर की इस सफलता के पीछे अहम भूमिका निभाने वाले समाजसेवी महेशब महर्षि, भूरा राम कूदना और आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. मदन लाल सैनी ने आयोजन में सहयोग देने वाले भामाशाहों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. आयुर्वेद औषधालय परिसर में हुए सम्मान समारोह में सभी सहयोगकर्ताओं का माला और शॉल पहनाकर अभिनंदन किया गया.

आयोजन में समाजसेवी पूसा राम घसवां, मेघाराम भगत, महेश शर्मा, धर्मेन्द्र भार्गव, प्रभु दयाल अग्रावत, रामुराम प्रजापत, रामेश्वर घसवां, हीरालाल सैनी, प्रभुदयाल शर्मा, जगदीश प्रजापत बांसा, भंवर लाल गढ़वाल, गोपीराम भाकर, इमरान, मुरारी सोनी, राम अवतार शर्मा , सम्पत महर्षि, राम शर्मा, राजेंद्र अग्रवात, नारायण सिंह, सुरेश भार्गव, श्याम सुंदर सोनी, प्रभु दयाल अग्रवाल, धर्मेंद्र और राजकुमारी ANM सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

समाजसेवी महेश महर्षि और भूराराम ने कहा कि इस सफलता ने न केवल निमोद गांव को राज्य स्तर पर एक नई पहचान दी है, बल्कि यह साबित कर दिया कि संघठित प्रयासों और जनभागीदारी से कोई भी आयोजन अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है.

 

Advertisements
Advertisement