लखीमपुर खीरी: 5 मिनट तक तेंदुए से भिड़ा रहा युवक, हमले में रेंजर-वन दरोगा सहित पांच घायल

लखीमपुर खीरी: धौरहरा वन रेंज अंतर्गत जुगनूपुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठे में छिपे तेंदुए ने जमकर उत्पात मचाया. भट्ठे में काम करने गए युवक मिहीलाल (35) पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया. युवक ने बहादुरी दिखाते हुए तेंदुए से भिड़ंत की और उसे दबोच लिया. इस दौरान पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर फेंककर मिहीलाल की जान बचाई. तेंदुआ घायल होकर केले के खेत की ओर भाग गया.

घटना की सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी वन टीम के साथ मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जैसे ही टीम खेत की ओर जाल लेकर बढ़ी, तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में वन दरोगा राजेश कुमार दीक्षित, रेंजर नृपेंद्र चतुर्वेदी, पीआरवी आरक्षी राम सजीवन और एक ग्रामीण इकबाल खां घायल हो गए. मिहीलाल पहले से ही घायल था.

सभी घायलों को तुरंत सीएचसी धौरहरा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मिहीलाल, इकबाल खां और राजेश दीक्षित को गंभीर हालत में लखीमपुर रेफर कर दिया गया. रेंजर नृपेंद्र चतुर्वेदी और आरक्षी को मामूली चोटें आईं, इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा और सीओ शमशेर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. काफी संख्या में ग्रामीणों ने खेत को चारों ओर से घेर लिया था. वन विभाग और पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया. आखिरकार एक्सपर्ट रेस्क्यू टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ने में सफलता पाई.

वन अधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि तेंदुए के हमले में कुल पांच लोग घायल हुए हैं. ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे जंगली जानवरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और किसी भी स्थिति में खुद से निपटने की कोशिश न करें. तेंदुआ सुरक्षित पकड़ लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement