सीधी: लकड़ी काटने गए युवक पर भालू ने किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

सीधी: जिले के ग्राम पोड़ी से एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां जंगल में लकड़ी काटने गए एक व्यक्ति पर भालू ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में व्यक्ति के एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया है और उसे गंभीर चोटें आई हैं. घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

जानकारी के अनुसार, दाल प्रताप बैगा नामक युवक मंगलवार को लकड़ी काटने जंगल गया था. तभी अचानक एक जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया. हमले में दाल प्रताप को गंभीर चोटें आईं, खासकर उनके एक हाथ में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है. ग्रामीणों की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

वन विभाग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हमला जंगल में हुआ है और घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. विभाग ने यह भी आश्वासन दिया है कि पीड़ित को नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के साथ-साथ अकेले जंगल न जाने की सलाह दी है.

Advertisements
Advertisement