गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा में एक युवक के साथ पेट्रोल पंप की डीलरशिप दिलाने के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित तनिष्क गुप्ता ने पेट्रोल पंप की डीलरशिप के लिए गूगल पर सर्च किया, जिसके बाद उन्हें अशोक कुमार नामक व्यक्ति का फोन आया. अशोक ने तनिष्क को बताया कि उनकी जमीन का चयन पेट्रोल पंप के लिए हो गया है.
इसके बाद जमाल खान नामक व्यक्ति, जो खुद को पेट्रोलियम कंपनी से जुड़ा बता रहा था, कानपुर से पेंड्रा पहुंचा और तनिष्क की जमीन का कथित रूप से निरीक्षण कर कुछ तस्वीरें लीं. जमाल ने कहा कि अगले दिन वरुण गुप्ता नाम का शख्स संपर्क करेगा.
जैसा बताया गया था, वरुण गुप्ता ने फोन कर तनिष्क से इंडियन ओवरसीज बैंक के एक खाते में ₹1,85,400 जमा करने को कहा. तनिष्क ने यह रकम जमा कर दी, जिसके बदले में उन्हें एक रसीद भेजी गई, जो बाद में फर्जी निकली.
जब तनिष्क को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत पेंड्रा थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने अशोक कुमार, जमाल खान, वरुण गुप्ता और संबंधित बैंक खाते के धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.