उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध गायिका कमाला देवी इन दिनों भारी संकट का सामना कर रही हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में जो तूफान आया था, उसमें कमला देवी के मकान को भारी क्षति पहुंची. तूफान के कारण उनके माकान की छत गिर गई है. अब वो क्षतिग्रस्त मकान के एक कमरे में जैसे-तैसे रह रही हैं. उन्होंने मदद के लिए गुहार लगाई है.
कमाला देवी उत्तराखंड की प्रसिद्ध राजूला-मालूशाही लोक विधा की पारंपरिक गायिका हैं. वो उत्तराखंड की बागेश्वर जिले की गरुड़ तहसील की लाखानी गांव की रहने वाली हैं. कमला देवी ने बताया कि वो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले ही आवेदन कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने ब्लॉक ऑफिस से लेकर जिलाधिकारी के और सीएम कार्यालय तक मदद की अपील की, लेकिन अभी तक उनको कोई ठोस सहायता नहीं मिली है.
बता दें कि कमला देवी के गीतों पर सोशल मीडिया पर लाखों-करोड़ों व्यूज हैं. यानी उनके गीतों को सुनने वालों की संख्या लाखों-करोड़ों में है. मशहूर कोक स्टोडियों ने उनके राजूला-मालूशाही गीत को नए अंदाज में लॉन्च किया था. इसको अब 2.5 करोड़ से अधिक लोग सुन चुके हैं. इतना ही नहीं कमला देवी के गीतों को अन्य कंपनियों ने भी जारी किया है. उस पर बड़ी संख्या में व्यूज आए हैं.
लोक गायन की दुनिया का एक चर्चित नाम
गौरतलब है कि कमला देवी लोक गायन की दुनिया का एक चर्चित और बहुत ही जाना-पहचाना नाम है. कमला देवी कई स्टेज शोज भी कर चुकी हैं. वहीं इस मामले में गरुड़ तहसीलदार ने कहा कि जानकारी मिलने के बाद रविवार को कमला देवी के मकान का मौका मुआयना किया गया. उनके मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई है. वो पीएम आवास के लिए आवेदन कर चुकी हैं. आवास का बजट आते ही उन्हें भी आवंटित किया जाएगा.