12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एक भीषण हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 241 लोग सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में 270 लोगों की मौत हो गई, जबकि सिर्फ एक यात्री ही जीवित बच पाया। यह दुर्घटना न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया को गमगीन कर गई है।अब इस हादसे की गहन जांच चल रही है और एयरक्राफ्ट का ब्लैक बॉक्स जांच एजेंसी के पास है। इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है।
मंत्री नायडू ने स्पष्ट किया कि ब्लैक बॉक्स भारत में ही है और इसे विदेश भेजे जाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने उन अटकलों को खारिज किया जिनमें कहा जा रहा था कि जांच के लिए ब्लैक बॉक्स को किसी अंतरराष्ट्रीय लैब में भेजा जाएगा।ब्लैक बॉक्स की जांच एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) द्वारा की जा रही है। नायडू ने कहा कि इस जांच को पूरी तरह टेक्निकल प्रोसेस के तहत अंजाम दिया जा रहा है, और इसके लिए हाई-लेवल पैनल का गठन भी किया गया है।13 जून को हादसे के बाद ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया था। यह उपकरण प्लेन के टेक्निकल डाटा और कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डिंग को सेव करता है, जिससे यह पता लगाने में मदद मिलती है कि दुर्घटना से ठीक पहले क्या हुआ।नायडू ने कहा कि डाटा डिकोडिंग की प्रक्रिया समय ले सकती है और यह पूरी तरह तकनीकी पहलुओं पर निर्भर है। उन्होंने कहा, “ब्लैक बॉक्स से जानकारी कब तक मिलेगी, यह कहना अभी मुश्किल है क्योंकि यह एक टेक्निकल मैटर है।”नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जनता और मीडिया से अनावश्यक अटकलें न लगाने की अपील की है। मंत्रालय ने यह भी दोहराया है कि जांच पारदर्शिता और तकनीकी सटीकता के साथ की जा रही है।यह दुर्घटना देश की अब तक की सबसे गंभीर विमान दुर्घटनाओं में से एक मानी जा रही है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।