6 साल बाद सुनाई दी 10 थप्पड़ की गूंज, एक FIR और ज्वाइनिंग से पहले फंस गए सरकारी बाबू

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक 6 साल पहले सातवीं की छात्रा के साथ मारपीट की थी. साथ ही इसके बाद उसे क्लास रूम में बंद कर दिया था. घटना के बाद पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों से आरोपी युवक की शिकायत की, जिसके बाद परिजनों ने गांव में पंचायत बैठकर आरोपी युवक की शिकायत की. इसके बाद युवक ने अपनी गलती मानते हुए भविष्य में ऐसी नहीं दोहराने की वादा किया था. सब कुछ एक दम ठीक हो गया था. इसके बाद 23 जून 2025 को पीड़ित छात्रा के पिता थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

साल 2019 में दसवीं के छात्र अनमोल ने सातवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्रा साक्षी को एक कमरे में 10 थप्पड़ मारे थे. बाद में उसने छात्रा को एक क्लास में रूम में बंद कर दिया था. अपने गांव ककराला लौटने के बाद छात्रा ने परिजनों को स्कूल में हुई घटना की जानकारी दी. परिजनों ने आरोपी युवक अनमोल के गांव रावटी पहुंच गए. यहां उन्होंने अनमोल के परिवार से को बुलाकर पंचायत बैठाई, जहां अनमोल ने माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की बात कहीं.

इससे दोनों पक्षों में हुआ विवाद सुलझ गया था. सभी लोग इस विवाद को भूल चुके थे, लेकिन 23 जून 2025 को छात्रा के पिता नरेंद्र ने बिजनौर के हीमपुर दीपा थाने पहुंच छह साल पुरानी वीडियो के आधार अनोमल के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है . हीमपुर थाने पुलिस ने बीएनएस की धारा 170, 126, 135 के तहत मुकदमा दर्ज कर कारवाई करते हुऐ अनमोल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सर्विस ज्वाइन करने से पहले पहुंचा जेल

पांच जुलाई को अनमोल को दिल्ली में सर्विस ज्वाइन करने जाना था, लेकिन छह साल पहले की गई गलती ने उसे जेल भिजवा दिया. वर्तमान में साक्षी मेरठ के कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही है. वहीं अनमोल ने बीबीए करने के बाद दिल्ली एसएससी एमटीएस की तैयारी शुरू कर दी थी. एग्जाम क्लियर कर अनमोल ने ऑफिस क्लर्क की नौकरी हासिल कर ली. उसे ज्वाइनिंग लेटर भी मिल गया. नौकरी संबंधित सभी जरूरी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है.

जांच में जुटी पुलिस

अनमोल को पांच जुलाई को अपनी नौकरी ज्वाइन करने जाना है, लेकिन मारपीट के पुराने मामले ने उसे जेल भिजवा दिया जहां से जमानत के बाद ही वह सर्विस ज्वाइन के लिए जा सकेगा. चांदपुर के पुलिस उपाधीक्षक देश दीपक सिंह ने बताया कि साक्षी के पिता की तहरीर और साक्ष्य के तौर पर दिए गए वीडियो के आधार पर अनमोल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही अग्रिम जांच कारवाई भी चल रही है.

Advertisements
Advertisement