अहमदाबाद विमान हादसा: दुबई के भारतीय डॉक्टर ने बढ़ाया मदद का हाथ, पीड़ित परिवारों को दिए 6 करोड़ रुपये

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद जहां देशभर में शोक की लहर फैल गई, वहीं दुबई में रहने वाले भारतीय डॉक्टर डॉ. शमशीर वयालिल ने एक मिसाल कायम करते हुए पीड़ितों की मदद के लिए 6 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

12 जून को हुए इस भीषण विमान हादसे में बीजे मेडिकल कॉलेज के कई छात्र और डॉक्टर हताहत हुए थे। डॉ. शमशीर द्वारा की गई यह सहायता अब तक इस त्रासदी के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत राहत मानी जा रही है।

चार मेडिकल छात्रों के परिवारों को मिले 1-1 करोड़ रुपये

इस आर्थिक सहायता का पहला हिस्सा चार मेडिकल छात्रों के परिवारों को दिया गया, जिन्होंने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी थी। इन छात्रों में शामिल थे:

  • आर्यन राजपूत (ग्वालियर, मध्य प्रदेश)

  • मनव भाडू (श्रीगंगानगर, राजस्थान)

  • जयप्रकाश चौधरी (बाड़मेर, राजस्थान)

  • राकेश गोबरभाई दियारा (भावनगर, गुजरात)

प्रत्येक परिवार को ₹1 करोड़ का चेक सौंपा गया। सहायता राशि का वितरण बीजे मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. मीनाक्षी पारिख की उपस्थिति में एक निजी समारोह में किया गया, जहां वीपीएस हेल्थकेयर के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

“वह हमारे परिवार की उम्मीद था” – राकेश के भाई ने साझा किया दर्द

राकेश दियारा के भाई विपुल गोबरभाई दियारा ने कहा, “वह हमारे पूरे परिवार की उम्मीद था। किसान परिवार से होने के बावजूद उसने मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था। वह चाइल्ड हार्ट सर्जन बनना चाहता था। उसकी मौत ने हमें तोड़ दिया है। यह मदद हमारे लिए बहुत मायने रखती है।”

इसके अलावा हादसे में जान गंवाने वाले अन्य लोगों के परिजनों को भी सहायता दी गई। इनमें शामिल हैं:

  • डॉ. प्रदीप सोलंकी, न्यूरोसर्जरी रेजिडेंट (जिन्होंने पत्नी और साले को खोया)

  • डॉ. नीलकंठ सुथार, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी रेजिडेंट (जिन्होंने तीन परिजन गंवाए)

  • डॉ. योगेश हदत, बीपीटी छात्र (जिन्होंने अपने भाई को खोया)

इन परिवारों को प्रति मृत सदस्य ₹25 लाख की सहायता प्रदान की गई।हादसे के 12 दिन बाद जब बीजे मेडिकल कॉलेज में दोबारा क्लास शुरू हुईं, तो कॉलेज का माहौल बेहद भावुक और शोकाकुल था। इस दौरान डीन और जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन की मौजूदगी में सहायता राशि के चेक वितरित किए गए।

Advertisements
Advertisement