जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है. वहीं, सुरक्षाबल लगातार उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. पहलगाम हमले के बाद एक बार फिर से दहशतगर्द घाटी में एक्टिव होने में जुटे हैं.
बीते दिन (मंगलवार) को भारतीय सेना राजौरी जिले के केरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी आतंकियों की बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया और एक को घायल कर दिया है. मारे गए पाकिस्तानी आतंकी का बॉडी नियंत्रण रेखा के पास पड़ा है. हालांकि, इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है. वहीं, घायल आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भाग गया. घने जंगल की आड़ में क़रीब तीन से चार आतंकियों का समूह भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था, जिससे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है.
घाटी में बढ़ते आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर राजौरी, पुंछ, सांबा और कठुआ में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. पीटीआई के अनुसार, सैनिकों ने दहशतगर्दों पर क़रीब दो दर्जन राउंड फायरिंग की और ड्रोन की तैनाती की है.
पुंछ के सुरनकोट और मेंढक इलाकों में सुरक्षाबलों का व्यापाक तलाशी अभियान
सीआरपीएफ, स्थानीय पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीमों ने मंगलवार सुबह ६ बजे से शाम तक आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया. हालांकि, अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी की ख़बर नही है. टीम के द्वारा सुरनकोट में साड़ी, उस्तान, पठानखोर, लोहार मोहल्ला, चंडीमढ़, फागल, हरि टॉप और कागवाली, मेंढर में लिम्बा, और उच्छड़ और कल्लार-गुरसाई में छापेमारी की गई.
कठुआ के अंतरराष्ट्रीय इलाके से सटे इलाकों में छापेमारी
पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीमों ने कठुआ जिले के समीप अंतरराष्ट्रीय सीमा के क़रीब लगे बीन नाला, चारु मुठी, चक धुलमा, तरनाह और चक्रा गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया.
अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा तैयारी तेज
कश्मीर घाटी में ३ जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा की तैयारी तेज कर दी है. उधमपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आमोद नागपुरे ने मंगलवार को अमरनाथ यात्रा के लिए नियुक्त पुलिस अधिकारियों के लिए एक ब्रीफिंग सत्र की अध्यक्षता की. इस दौरान संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने, प्रभावी यातायात और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने की योजना पर चर्चा की गई.