Madhya Pradesh: श्योपुर जिले की विजयपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मेदावली में विकास के दावे सिर्फ कागजों तक सीमित नजर आ रहे हैं. गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता दलदल में तब्दील हो गया है, जिससे ग्रामीणों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रास्ते पर कीचड़ व जलभराव के चलते महिला, बुजुर्ग और बच्चे विशेष रूप से प्रभावित हो रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के प्रवेश मार्ग पर सीसी सड़क का निर्माण अब तक नहीं कराया गया है. साथ ही गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था न होने से रास्ते पर जलजमाव और दुर्गंध की स्थिति बन गई है. बारिश के बाद हालात और भी बदतर हो गए हैं – पूरा मार्ग जलमग्न है और कीचड़ के कारण आवागमन लगभग असंभव हो गया है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सीएम हेल्पलाइन में दस से अधिक लोगों द्वारा शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, लेकिन पंचायत व प्रशासन द्वारा झूठे निराकरण दर्ज कर शिकायतें बंद कर दी जाती हैं. इसका सीधा नुकसान आमजन को उठाना पड़ रहा है. मोहल्ले में रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि कीचड़ और गंदगी की वजह से एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती, जिससे इमरजेंसी में भी लोग परेशान रहते हैं. छोटे बच्चे और बुजुर्ग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे. दुर्गंध से बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है, लेकिन प्रशासन मौन है.
ग्रामीणों ने मांग की है कि मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले रास्ते पर तत्काल सीसी सड़क निर्माण कराया जाए और जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए. यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण जमीन पर उतरकर विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे.