दहेज में कार की डिमांड, बारात नहीं लाया दूल्हा… दुल्हन करती रही इंतजार… अब थाने पहुंचा मामला

बिजनौर, उत्तर प्रदेश:उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक चौंकाने वाला दहेज लोभ का मामला सामने आया है, जहां शादी से ठीक पहले दूल्हे ने कार की डिमांड कर बारात लाने से इनकार कर दिया। इस घटना ने दुल्हन के परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।घटना कोतवाली देहात क्षेत्र की है, जहां 23 जून को शादी तय थी। दुल्हन सज-धजकर बैठी रही, घर में बारात के स्वागत की तैयारियां पूरी थीं। मगर बारात आने से पहले ही दूल्हे ने दहेज में कार की मांग रख दी। जब लड़की पक्ष ने मना किया, तो उसने मोबाइल बंद कर लिया और बारात लेकर नहीं आया।जानकारी के अनुसार, दुल्हन की शादी अमरोहा निवासी युवक से तय हुई थी। शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं, घर को सजाया गया था और मेहमानों के लिए भोजन का प्रबंध भी कर दिया गया था। मगर बारात की बजाय पहुंची दहेज की नई मांग — कार।

Advertisement

दुल्हन के परिवार ने बताया कि पहले लड़के की ओर से अपाचे बाइक की मांग की गई थी, जिसे देने पर सहमति बन गई थी। इसके बाद अचानक कार की डिमांड रख दी गई। जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो दूल्हा बारात लाए बिना ही मोबाइल बंद कर गायब हो गया।रातभर इंतजार के बाद, दुखी होकर दुल्हन अपने भाई के साथ थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि पहले ही रिश्ते में करीब 3.5 लाख रुपये कैश, कपड़े और मेहमानों को नकद भेंट दी गई थी।

Ads

दुल्हन के चचेरे भाई ने बताया कि उसके माता-पिता का छह महीने पहले देहांत हो गया था, इसलिए परिवार ने मिलकर शादी का खर्च उठाया था। करीब 500 लोगों के खाने का इंतजाम किया गया था। बारात न आने पर सारा खाना पड़ोसियों में बांटना पड़ा और लाखों रुपये का नुकसान हुआ।पुलिस का कहना है कि उन्हें शिकायत मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *