श्रावस्ती में तालाब किनारे मिला बेसहारा वृद्ध का शव, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती जनपद के इकौना कस्बे में एक बेसहारा वृद्ध की मौत का मामला सामने आया है। वृद्ध का शव इकौना के शास्त्री नगर क्षेत्र में तालाब के किनारे सड़क पर पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान करवाई। मृतक की पहचान 70 वर्षीय जयप्रकाश के रूप में हुई है, जो महावीर नगर का निवासी था।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि जयप्रकाश पिछले चार से पाँच वर्षों से बेसहारा अवस्था में इकौना नगर की सड़कों पर घूमता रहता था। बीते चार दिनों से वह तालाब के किनारे एक ही स्थान पर बैठा हुआ नजर आ रहा था। बुधवार को राहगीरों ने उसे मृत अवस्था में पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडे, कस्बा प्रभारी विशाल यादव और उपनिरीक्षक वकील अहमद अपनी टीम के साथ पहुंचे। शव की स्थिति अत्यंत दयनीय थी, उस पर संक्रमण के कारण कीड़े लगे हुए थे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तलाश में गिलौला क्षेत्र में रहने वाले उसके रिश्तेदारों को सूचना दी है। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक जयप्रकाश के पिता का नाम शिवनारायण है और वह महावीर नगर का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है कि वृद्ध की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई या इसमें कोई संदिग्ध पहलू शामिल है।

Advertisements