Left Banner
Right Banner

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को मिला चुनाव चिह्न, ‘स्कूल बैग’ के निशान पर मैदान में उतरेंगे 243 प्रत्याशी 

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, चुनाव आयोग ने जन सुराज पार्टी को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है. जन सुराज पार्टी को ‘स्कूल बैग’ का निशान अलॉट किया गया है. पार्टी अब आगामी विधानसभा चुनाव में अपने सभी 243 प्रत्याशियों को इसी चिह्न के साथ मैदान में उतारेगी.

पॉलिटिकल स्ट्रैटेजिस्ट (चुनाव रणनीतिकार) से राजनेता बने जन सुराज के कर्ताधर्ता प्रशांत किशोर ने एक साल पहले ही जन सुराज पार्टी का ऐलान किया था. प्रशांत किशोर की पार्टी सूबे की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. दरअसल, प्रशांत किशोर ये ऐलान भी कर चुके हैं कि जन सुराज पार्टी 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. किसी भी दल के साथ गठबंधन की संभावनाओं को खारिज करते हुए उन्होंने साफ कहा था कि चुनाव से पहले या चुनाव के बाद जन सुराज पार्टी किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी.

प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता हर सीट पर जनता के बीच पहुंचकर बिहार को लेकर अपना विजन और रोडमैप बता रहे हैं. हर विधानसभा क्षेत्र में प्रशांत किशोर की नुक्क़ड़ सभाएं आयोजित की जा रही हैं. प्रशांत जनता को संबोधित कर सरकार और विपक्ष की विफलताएं गिना रहे हैं. साथ ही ये भी बता रहे हैं कि जन सुराज बाकी दलों से कैसे अलग है और क्यों इस पार्टी का समर्थन करना चाहिए.

प्रशांत किशोर ने पहले भी बिहार में जन सुराज पदयात्रा निकाली थी. प्रशांत की जन सुराज पदयात्रा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर 2022 को शुरू हुई थी. पीके ने करीब दो साल पदयात्रा कर बिहार के अलग-अलग हिस्से नापने, जनता का मिजाज भांपने के बाद 2 अक्टूबर 2024 को जन सुराज पार्टी बनाने का ऐलान किया था.

Advertisements
Advertisement