Left Banner
Right Banner

“थाने में ही गायब हो गई मृतक की बाइक! सुलतानपुर में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड”

 सुलतानपुर : जिले के कोतवाली नगर से एक बाइक गायब होने के मामले में एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कड़ी कार्रवाई की है उप निरीक्षक संतोष पाल सिंह और मुख्य आरक्षी अभिषेक मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.आप सांसद संजय सिंह ने इस प्रकरण में एसपी से शिकायत किया था.

 

दरअसल कोतवाली नगर के अमहट चौराहा स्थित आयान हॉस्पिटल के सामने बीते 10 जून को एक रोडवेज बस ने बंधुआकलां थाना अंतर्गत हरखी दौलतपुर निवासी मनोज गौतम के भाई धर्मेन्द्र कुमार की बाइक (UP36 V 8492) को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में धर्मेन्द्र की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस बस और बाइक को कोतवाली नगर थाने ले गई.

 

अगले दिन जब मनोज अपनी बाइक लेने थाने पहुंचे, तो दरोगा ने उन्हें दूसरे दिन आने को कहा.13 जून को जब वह थाने पहुंचे, तो पुलिस ने बताया कि बाइक थाने में नहीं है.मनोज ने थाने का सीसीटीवी फुटेज चेक करवाया तो फुटेज में देखा गया कि सिपाही बाइक को थाने के अंदर ले गया और 12 जून को एक होमगार्ड बाइक को थाने से बाहर ले जाता दिखाई दिया.पीड़ित ने इस मामले की शिकायत की.

 

जांच में दोनों पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आने पर एसपी ने 25 जून को उन्हें निलंबित कर दिया.नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर बाइक चोरी का केस बुधवार को दर्ज किया गया है.वही पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चौकी इंचार्ज द्वारा बाइक को कोतवाली लाकर उसकी लिखा पढ़ी ही नहीं कराई गई थी.इस मामले में जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement