पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फर्जी ईडी अधिकारी बनकर घर में घुसकर मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

डीडवाना-कुचामन: चितावा थाना पुलिस ने संगठित अपराध गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए “फर्जी ईडी अधिकारी” बनकर घर में घुसकर मारपीट, धमकाने और लूटपाट करने वाले मुख्य आरोपी किशोर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि 1 नवंबर 2023 को प्रार्थी हरिशंकर पुत्र मूलचंद सोनी, निवासी पांचवा (थाना चितावा), ने रिपोर्ट दी थी कि 28 अक्टूबर 2023 को दोपहर लगभग 12:30 बजे 5-6 युवक एक इरटिगा कार (RJ 14 UJ 7763) में सवार होकर आए और खुद को ईडी अधिकारी बताकर उनके घर में जबरन घुस गए।

आरोपियों ने घर के पुरुषों और महिलाओं को धमकाया, उनके मोबाइल फोन छीन लिए, सामान बिखेर दिया और परिजनों के साथ मारपीट की। जब पीड़ित ने अपने वकील से संपर्क करने की कोशिश की, तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए। इस मामले में थाना चितावा पर प्रकरण संख्या 247/2023 के तहत धारा 143, 452, 342, 323, 419, 420, 120बी भादंसं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

वृताधिकारी अरविंद विश्नोई के अनुसार, जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी किशोर कुमार पुत्र बजरंगलाल निवासी सरदारपुरा ने यह साजिश रची थी। उसने पहले पीड़ित पक्ष के यहां मुनीम के रूप में काम किया था और बाद में अपने भांजे राहुल शर्मा, भाई बनवारीलाल तथा अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। 22 जून 2025 को पुलिस टीम ने किशोर कुमार को पांचवा से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।

गिरोह के अन्य सदस्य पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

इस गिरोह के अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं:

शिवनाथ पुत्र सोहननाथ, निवासी सरदारपुरा
सुभाष चन्द कस्वा पुत्र गोपाललाल, निवासी श्रीरामपुरा (जिला सीकर)
नरेन्द्र कुमार सुण्डा, निवासी बड़ी डूंगरी (जिला जयपुर ग्रामीण)
राहुल शर्मा पुत्र सत्यनारायण, निवासी नारायणपुरा (कुचामन)
बनवारीलाल पुत्र बजरंगलाल, निवासी सरदारपुरा

वारदात में प्रयुक्त वाहन इरटिगा RJ 14 UJ 7763 को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस संगठित अपराध गिरोह के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisements
Advertisement